चीन में बढ़ती जा रही आबादी का अब दिख रहा है बुरा असर, इन तस्वीरों में दिखते हैं वहां के बदतर होते हालात


हमारे देश के लोगों के साथ एक प्रॉब्लम है. हमें अपना देश, अपनी भाषा और अपने लोग अच्छे नहीं लगते. अकसर आप लोगों को ऐसा कहते सुन सकते हैं कि विदेश जाकर देखो, तब दुनिया का मतलब समझ आएगा. संभव ये भी हो सकता है कि वो कभी विदेश न गए हों. पर शेखी बघारने के लिए विदेश की सड़कों का, विदेश के लोगों का और वहां की टेक्नोलॉजी का हवाला देने से ऐसे लोग नहीं चुकते. क्या कुछ देशों का हाल तो और भी ज़्यादा बुरा है. चलिए आज चीन की बात करते हैं. चीन हमसे बहुत शक्तिशाली और समृद्ध देश है. जनसंख्या के मामले में चीन विश्व में पहले नंबर पर आता है.
ये आबादी अब चीन के लिए समस्या बनती जा रही है. हम यहां बैठ कर उसकी तरक्की की मिसाल देते फिरते हैं, पर असलियत ये है कि आज चीन में स्थिति बहुत ही चिंताजनक है.

आइये आपको दिखाते हैं कैसे चीन में आबादी बन रही है समस्या?

1. 2013 में एक परीक्षा देने के लिए जाते छात्र.

2. क्लास में कम जगह होने के कारण खुले में परीक्षा देते बच्चे.

3. Wuhan की एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सूखते बच्चों के कपड़े.

4. अपने बच्चे से मिलने आये अभिभावक यूनिवर्सिटी के Gymnasium Floor पर सोये हुए.

5. Beijing स्टेशन के बाहर अपनी साइकिल निकालती एक महिला.

6. रश ऑवर में बीजिंग स्टेशन पर जाते लोग.

7. Hangzhou में बिक रहे फ्लैट्स को लेने के लिए जुटी लोगों की भीड़.

8. एक त्यौहार के समय रेलवे स्टेशन पर आई यात्रियों की बाढ़.

9. ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर जाते लोग.

10. चीन के स्थापना दिवस के दिन उमड़ी लोगों की अनियंत्रित भीड़.

11. अपने ग्राहकों का इंतज़ार करते टैक्सी चालक.

12. एक कॉलेज के छात्र जॉब फेयर के दौरान.

13. अपनी सहूलियत के हिसाब से जॉब काउंटर खोजते छात्र.

14. Nanjing में एक सैन्य समारोह में उपस्थित सेना के जवान.

15. सुबह के बाज़ार में सब्जी खरीदने आये लोग.

16. नए साल के समारोह में उपस्थित लोग.

17. Dalian Beach पर गर्मी से बचने आये लोग.

18. आपको शायद न दिख रहा हो, पर ये लोग पानी में हैं.

19. Water Festival में उमड़ी लोगों की भीड़.

20. एक खास दिन बुद्धा मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालु.

21. ज्वार-भाटा देखने के आये लोग पंक्तियों में अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए.

22. बाज़ार में आते-जाते लोग रंगीन बत्तियों की रौशनी में.

23. शाम को Beijing की सड़कों पर भागती हुई गाड़ियां.

इसलिए दूसरे देश की तारीफ़ करने से पहले वहां के हालात को समझ लेना चाहिए. अपना देश जैसा भी है बेहतर है और हमारे लिए सबसे अच्छा है. पर अगर बढ़ती जनसंख्या का कोई उपाय नहीं निकाला गया, तो यहां भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिलेगा. इस आर्टिकल को शेयर कर सबको चीन की असली स्थिति से अवगत कराएं.


Source: AcidCow

No comments :
Write comments